कर्नाटक में जन्मे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ बुंधी कुन्देरन भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे ज़्यादा शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर थे। कुन्देरन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुंबई के बाराबोर्न स्टेडियम में 3 कैच और 2 स्टंपिंग करते हुए कुल 5 शिकार किए थे। बी के कुन्देरन ने भारत के लिए 18 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने मैसूर और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। कन्देरन ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था, कई मैचों में कुन्देरन ने सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभाई। टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 23 कैच और 7 स्टंपिंग के साथ 30 शिकार करने वाले इस विकेटकीपर ने विकेट के सामने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। कुन्देरम का उच्चतम स्कोर इंग्लैंड के ही ख़िलाफ़ चेन्नई में 192 रन है, जो उन्होंने साल 1964 में बनाया था। जो 49 सालों तक किसी भी भारतीय विकेटकीपर का उच्चतम स्कोर था। 2013 में धोनी ने दोहरा शतक लगाते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ा और अपने नाम किया।