5 भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज़्यादा शिकार किए

1st Test Match - India v England
किरण मोरे 5 शिकार (सभी स्टंपिंग)
Vs वेस्टइंडीज़, चेन्नई, 1988 BT Sport, Cricket, pic: 1990, Texaco One Day International at Headingley, England beat India by 6 wickets, Kiran More, India, Kiran More wicket-keeper batsman played for India in 49 Test matches between 1986-1993

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चौथा और आख़िरी टेस्ट 1988, भारत सीरीज में 0-1 से पीछे था और अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो इस मैच को नहीं भूल सकते। इस मैच में 3 भातीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था जिसमें से एक थे नरेंद्र हिरवानी। ये टेस्ट हिरवानी के यादगार डेब्यू के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज़ की दोनों पारियों में 8-8 विकेट चटकाते हुए 16 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था, जो आज भी क़ायम है। इन्हीं यादों की दूसरी पारी में छोटे कद का विकेटकीपर किरण मोरे छुपा है, वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में हिरवानी की 8 विकेटों में से 5 में मोरे का यागदान था। हिरावानी की लेग स्पिन पर बल्लेबाज़ चूकते थे और मोरे गोली की रफ़्तार से स्टंप्स बिखेर देते थे। मोरे ने पारी में पांच शिकार किए और वह सभी के सभी स्टंपिंग थे, जो आज भी एक भारतीय रिकॉर्ड है। इनके अलावा एक पारी में धोनी ने 6 बार 5 शिकार किए हैं, जबकि सैयद किरमानी ने भी 1 बार और 5 शिकार अंजाम दिया है और दो बार नयन मोंगिया ने भी पारी में 5 शिकार किए हैं।

App download animated image Get the free App now