वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चौथा और आख़िरी टेस्ट 1988, भारत सीरीज में 0-1 से पीछे था और अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो इस मैच को नहीं भूल सकते। इस मैच में 3 भातीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था जिसमें से एक थे नरेंद्र हिरवानी। ये टेस्ट हिरवानी के यादगार डेब्यू के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज़ की दोनों पारियों में 8-8 विकेट चटकाते हुए 16 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था, जो आज भी क़ायम है। इन्हीं यादों की दूसरी पारी में छोटे कद का विकेटकीपर किरण मोरे छुपा है, वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में हिरवानी की 8 विकेटों में से 5 में मोरे का यागदान था। हिरावानी की लेग स्पिन पर बल्लेबाज़ चूकते थे और मोरे गोली की रफ़्तार से स्टंप्स बिखेर देते थे। मोरे ने पारी में पांच शिकार किए और वह सभी के सभी स्टंपिंग थे, जो आज भी एक भारतीय रिकॉर्ड है। इनके अलावा एक पारी में धोनी ने 6 बार 5 शिकार किए हैं, जबकि सैयद किरमानी ने भी 1 बार और 5 शिकार अंजाम दिया है और दो बार नयन मोंगिया ने भी पारी में 5 शिकार किए हैं।