5 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया

gavaskarr-1469114595-800
राहुल द्रविड़
raa1-1469114143-800

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया की दीवार हमेशा खड़ी रही। द्रविड़ की औसत इन 6 टेस्ट सीरीज़ में 49 से ज़्यादा की थी। 1997 में पहली बार द्रविड़ वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट में नज़र आए थे, जहां उनके सामने कर्टली एम्ब्रोज़, कर्टनी वाल्श और इयान बिशॉप की पेस तिकड़ी थी। इनके सामने भी द्रविड़ की औसत 72 की रही, जिसमें उका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा। इसके बाद 2002, 2006 और 2011 में भी राहुल द्रविड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को यादगार जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी, जो 2006 की सीरीज़ में आई थी। भारत ने 35 साल बाद कैरेबियाई सरज़मीं पर कोई मैच जीता था। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ द्रविड़: मैच-23, रन-1978, औसत-63.80, 100-5, बेस्ट-146