अगर हैदराबाद के इस खिलाड़ी को कोई गहरी नींद में से उठाकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने के लिए बुला ले, तो भी वीवीएस लक्ष्मण शानदार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वीवीएस के लिए कुछ ऐसा ही कहा जाता है, और कंगारुओं के ख़िलाफ़ उनके लाजवाब आंकड़े भी इसके गवाही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी टीम इंडिया का ये स्पेशल बल्लेबाज़ ख़ूब रन बना चुका है। लक्ष्मण ने कैरेबियाई टीम के ख़िलाफ़ 22 मैचों में 1715 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ही लक्ष्मण ने अपने करियर का आख़िरी शतक लगाया था। कलाई के इस जादूगर के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ रन बनाए हैं। लेकिन हमारी इस फ़हरीस्त में लक्ष्मण को इसलिए जगह मिली है क्योंकि भारत के लिए उनका योगदान जीत में सचिन से ज़्यादा रहा है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 7 मैचो में जो भारत ने जीत दर्ज की, उनमें लक्ष्मण ने 61.62 की औसत से 493 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लक्ष्मण: मैच-22, रन-1715, औसत-57.16, 100-4, बेस्ट-176*