हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर इस भारतीय दिग्गज ने भारत को पहली बार वनडे वर्ल्डकप चैंपियन बनाया। कपिल देव के नाम भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। 25 मैचों में इस पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 89 विकेट हासिल किया, जिसमें अहमदाबाद में वेस्टइंड़ीज़ के ख़िलाफ़ 83 रनों पर 9 विकेट शामिल है। हालांकि वह मुक़ाबला भारत 138 रनों से हार गया था। कपिल देव ने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी वेस्टइंड़ीज़ के ख़िलाफ़ 25 मैचों में 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कपिल ने आख़िरी सीरीज़ 1989 में खेली थी जहां उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/84 था। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कपिल : मैच-25, विकेट-89, बेस्ट-9/83
Edited by Staff Editor