एक और विकेटकीपर जिसने डीपीएल में अच्छा किया, वो थे दिल्ली के पुनीत बिष्ट। 30 वर्षीय बिष्ट को दिल्ली की फ़र्स्ट इलेवन से पिछले सीजन में ड्रॉप कर दिया गया था, उन्हें डीपीएल में एक ही मैच मिला, लेकिन उन्होंने अपने मौके का फायदा उठाया। जो इकलौता मैच उन्होंने खेला उसमें उनकी टीम को 33 ओवर्स में 220 रन की दरकार थी और उनकी पूरी टीम फेल हो गई। तभी पुनीत ने 79 गेंदो पर 86 रन बनाए, लेकिन आखिर में वो आउट हो गए और उनकी टीम 3 ओवर रहते ही ऑल आउट हो गई। बिष्ट दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी कुछ समय के लिए जुड़े रहे, लेकिन विक्टोरिया एससी के खिलाफ वो अकेले ही गाजी ग्रुप की तरफ से लड़ते है। उनके पास अभी काफी टैलेंट मौजूद है।
Edited by Staff Editor