5 भारतीय खिलाड़ी जो DPL की मदद से अपने करियर को दे सकते हैं पहचान

fullscreen-capture-6272016-85938-pm.bmp-1467041446-800
3- जतिन सक्सेना (कालाबागान सीए)- 7 मुकाबलों में 279 रन और 7 विकेट
untitled-11_1463011588-1467041757-800

जितने भी इंडियन प्लेयर्स ने डीपीएल 2016 में हिस्सा लिया, उनमें से सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा जतिन सक्सेना का, जिन्हें डीपीएल में उनकी टीम ने इनके भाई जलज सक्सेना के कहने पर ख़रीदा था। जतिन इस साल छत्तीसगढ़ की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। पिछले 8 सालों में वो मध्य प्रदेश के लिए सिर्फ 50 मैच ही खेल पाए। उनके डीपीएल में प्रदर्शन को देखते हुए, तो ऐसा ही लगता हैं कि वो आने वाले डोमेस्टिक सीजन में काफी नाम कमाएंगे।

App download animated image Get the free App now