5 भारतीय खिलाड़ी जो DPL की मदद से अपने करियर को दे सकते हैं पहचान

fullscreen-capture-6272016-85938-pm.bmp-1467041446-800
4- उन्मुक्त चंद (प्राइम बैंक)- 6 मैच में 197 रन और 3 विकेट
screen-captures5-1467042025-800

उन्मुक्त चंद उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनसे की अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो कभी भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके । डीपीएल में इनके प्रदर्शन को देखते हुए, कुछ ऐसी चीजे भी देखने को मिली, जिसे आज तक नहीं देखा गया था। दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज़ ने बल्ले से तो लगातार 30 और 40 रन बनाए ही, लेकिन चैंपियंस अबहानी लिमिटेड के सामने उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने 9 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए, जो कि उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन भी था। इससे पहले उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में एक भी विकेट नहीं लिया था। ऑफ स्पिन गेंदबाजी से उनको नई ताकत मिली है, क्या वो इससे अपने करियर को पटरी पर ले आएंगे?

App download animated image Get the free App now