इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में अब साल भर का समय बचा चुका है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी कोर टीम बनानी भी शुरु कर दी है। अगले महीने भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, और इस दौरे के बाद काफी हद तक एक कोर टीम निकल कर सामने आ जाएगी। भारत को इंग्लैंड से 3 वनडे, 3 टी20 और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, काफी हद तक उसी के विश्व कप टीम में चुने जाने की संभावना रहेगी। वैसे तो कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए ये दौरा एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। वो इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं। ये खिलाड़ी नियमित तौर पर टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। जरुरत के हिसाब से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, इसलिए इनको अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड दौरे पर हर-हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इनमें से कुछ खिलड़ी बल्लेबाज हैं तो कुछ गेंदबाज हैं। हालांकि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत भी दिलाई है लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से ये अंदर-बाहर होते रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए ये कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिनके लिए इंग्लैंड दौरा एक सुनहरा मौका है।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial