सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़ की तरह सौरव गांगुली ने भी साल 1996 में लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। गांगुली ने उस मैच में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 131 रन की पारी खेली थी। ट्रेंट ब्रिज में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी गांगुली का जलवा बरकरार रहा और उन्होंने 136 और 48 रन की पारियां खेली। इस टेस्ट सीरीज़ से गांगुली ने विश्व क्रिकेट में अपनी दस्तक दे दी थी। द्रविड़ की तरह गांगुली को भी इंग्लैंड का दौरा काफ़ी पसंद था। साल 2002 में उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर कुल 351 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया था और 4 मैचों की सीरीज़ को ड्रॉ कराया था। साल 2007 के इंग्लैंड दौरे में उन्होंने 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 249 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 50 के क़रीब था। अगर वनडे की बात करें तो गांगुली ने इंग्लैंड में 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। 2002 की नैटवेस्ट सीरीज़ के फ़ाइनल में गांगुली ने 43 गेंदों में 60 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।