भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ के तौर ख़ुद को टीम इंडिया में स्थापित कर लिया है। वो साल 2014 में पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने 19 विकेट हासिल किए थे। इसके लिए उन्हें संयुक्त रूप से ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड हासिल किया था। उस टूर की शुरुआत में पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा। लॉर्ड्स के मैदान में खेला गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भुवी ने 82 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इस दौरे पर भुवनेश्वर ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया था और टेस्ट सीरीज़ में 247 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा इंग्लैंड में खेले गए 11 वनडे मैच में भुवी ने 26.50 की औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं।