कपिल देव
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.44 की औसत से 638 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इन 13 टेस्ट मैच में 43 विकेट हासिल किए हैं। कपिल पहली बार साल 1979 में इंग्लैंड के दौरे पर गए थे और 3 टेस्ट मैच में 16 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के दूसरे दौरे पर पर उन्होंने 4 पारियों में 292 रन बनाए और 10 विकेट लिए थे। इंग्लैंड में खेले गए वनडे में उनका रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है 17 वनडे मैच में उन्होंने 47.18 की औसत से 519 रन बनाए और 31.79 की औसत से 19 विकेट हासिल किए। लेखक- साहिल जैन अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor