इस लिस्ट में एक खिलाड़ी 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे
सौरभ तिवारी
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत झारखंड के सौरभ तिवारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 के घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी।
उन्हें विशाखापट्टनम के दूसरे वनडे में पदार्पण का मौका मिला। इस मैच में तिवारी 45 वें ओवर में क्रीज पर आए जब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 17 गेंदों में सिर्फ 12 रन की जरूरत थी और रैना के साथ मिलकर तिवारी ने मैच को आसानी से समाप्त कर दिया।
इसके बाद तिवारी अब तक भारत के लिए केवल दो और एकदिवसीय मैच खेल पाए और अब टीम में उनके वापसी की संभावना भी काफी कम है।