अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने का मिले तो ये अच्छा प्रदर्शन करेंगे

आईपीएल की वजह से टी-20 क्रिकेट को नया आयाम मिला है। दुनिया भर इसी तरह की कई और टी-20 शुरू हुई हैं। लेकिन आईपीएल को छोड़कर बाकी किसी लीग में भारतीय स्टार खिलाड़ी नहीं खेलते हैं। चाहे वह ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश लीग हो या वेस्टइंडीज का सीपीएल ही क्यों न हो। लेकिन आईपीएल में क्रिस गेल व मलिंगा के बगैर क्या आप आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम की कल्पना कर सकते हैं? नहीं क्योंकि ये खिलाड़ी इन टीमों के अभिन्न अंग हैं। वहीं नियमों के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन हम इस लेख में आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अगर सीपीएल में खेलें तो उनका प्रदर्शन शानदार होगा। विराट कोहली विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसलिए वह नि:संदेह किसी भी लीग के पसंदीदा खिलाड़ी हो सकते हैं। इसके लिए सिर्फ बीसीसीआई की अनुमति की जरूरत है। क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में विराट कोहली सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। साल 2016 के टी-20 विश्वकप में भारत को कोहली ने अकेले दम पर सेमीफाइनल में पहुंचाया था। उसके बाद उन्होंने आरसीबी को भी अपने दम पर आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। कोहली का प्रदर्शन टी-20 फॉर्मेट में बेजोड़ रहा है। उनका औसत 50 से ऊपर का रहा है। इसके अलावा वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सभी प्रारूप में 50 से ज्यादा का औसत रहा है। आईपीएल में कोहली ने 4418 रन बनाये हैं। उनसे सिर्फ रैना आगे हैं। सुरेश रैना सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट के बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वह सिर्फ एक पॉवर हिटर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। जिसकी वजह से वह आईपीएल के मोस्ट वैल्युएबल प्लेएर भी हैं। रैना ने 161 आईपीएल मुकाबले में 4540 रन बनाये हैं। हालांकि बीते कुछ वर्षों से उनकी फॉर्म में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन रैना में आज भी शानदार खेल दिखाने की क्षमता है। ऐसे में वह सीपीएल में अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा हममें से ज्यादातर लोगों को रोहित शर्मा बतौर क्रिकेटर बेहद पसंद व नापसंद भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद अचानक फॉर्म से जूझने लगते हैं। लेकिन छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर भी वह बेहद सफल रहे हैं। यद्यपि रोहित शर्मा शीर्ष क्रम में आकर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं और अपनी शांत कप्तानी से टीम को एकजुट रखने में भी सफल रहते हैं। आईपीएल में शर्मा ने 4000 से ज्यादा रन बनाये हैं। ऐसे में सीपीएल में भी वह सबके पसंदीदा खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Ad

अमित मिश्रा

Ad

बहुत से लोग सीपीएल में अमित मिश्रा से पहले आर अश्विन को सीपीएल लीग में खेलते हुए देखना चाहेंगे, लेकिन कई बार प्रदर्शन के सामने नाम छोटा साबित हो जाता है। इसलिए लोग अमित मिश्रा को सीपीएल लीग में खेलते हुए देखना चाहेंगे। अमित आईपीएल में बेहद सफल लेग स्पिनर रहे हैं। 10 आईपीएल सीजन में अमित मिश्रा ने तीन टीमों के लिए क्रिकेट खेली है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 134 विकेट लिए हैं। इसलिए वह सीपीएल में सुनील नरेन के प्रदर्शन को चुनौती दे सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज में मौजूदा समय में 1970-80 की तरह तेज विकेट नहीं हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार सीपीएल में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सकते हैं। भुवी में विकेट लेने की क्षमता के साथ-साथ रन रोकने की भी काबिलियत है। हाल ही में विंडीज व भारत के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भुवी ने 4 ओवरों में मात्र 27 रन दिए थे। जबकि अन्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने 90 मैचों में 111 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर भारतीय बोर्ड उन्हें सीपीएल में खेलने की अनुमति दे तो वह अपने खेल से किसी को निराश नहीं करेंगे। लेखक- उरबैन शापिरो, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications