अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने का मिले तो ये अच्छा प्रदर्शन करेंगे

रोहित शर्मा

हममें से ज्यादातर लोगों को रोहित शर्मा बतौर क्रिकेटर बेहद पसंद व नापसंद भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद अचानक फॉर्म से जूझने लगते हैं। लेकिन छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर भी वह बेहद सफल रहे हैं। यद्यपि रोहित शर्मा शीर्ष क्रम में आकर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं और अपनी शांत कप्तानी से टीम को एकजुट रखने में भी सफल रहते हैं। आईपीएल में शर्मा ने 4000 से ज्यादा रन बनाये हैं। ऐसे में सीपीएल में भी वह सबके पसंदीदा खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।