वेस्टइंडीज में मौजूदा समय में 1970-80 की तरह तेज विकेट नहीं हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार सीपीएल में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सकते हैं। भुवी में विकेट लेने की क्षमता के साथ-साथ रन रोकने की भी काबिलियत है। हाल ही में विंडीज व भारत के बीच हुए टी-20 मुकाबले में भुवी ने 4 ओवरों में मात्र 27 रन दिए थे। जबकि अन्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने 90 मैचों में 111 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर भारतीय बोर्ड उन्हें सीपीएल में खेलने की अनुमति दे तो वह अपने खेल से किसी को निराश नहीं करेंगे। लेखक- उरबैन शापिरो, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor