#3 हरभजन सिंह
भारत के स्पिन स्कॉयड की सनसनी रह चुके हरभजन सिंह उर्फ़ ''भज्जी'' भी अपने ख़राब फ़ॉर्म के चलते करियर को वह मुकाम नहीं दे पाए, जिसके वह हकदार थे। 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में भज्जी ने 700 से भी ज़्यादा विकेट अपने नाम किए। 'टर्बनेटर' की संज्ञा से मशहूर भज्जी, एक वक़्त पर भारत के सबसे प्रमुख मैच विनर्स में से एक थे। 2011 विश्व कप तक भज्जी 30 साल के हो चुके थे। टूर्नामेंट में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ़ 8 विकेट ही ले सके। ख़राब फ़ॉर्म के चलते अश्विन को भज्जी के विकल्प के तौर पर चुन लिया गया। पिछले कुछ सालों में भज्जी ने नैशनल टीम में वापसी की, लेकिन उनकी धार पहले जैसी नहीं रही। अब वह 37 वर्ष के हो चुके हैं और फ़ैन्स उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भर का इंतज़ार कर रहे हैं।