#2 वीरेंदर सहवाग
विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ों में से एक वीरेंदर सहवाग, एक ऐसे बल्लेबाज़ थे, जिसने वनडे क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाज़ी को नई परिभाषा दी। फ़ुटवर्क के लिए हमेशा उनकी आलोचना हुई, लेकिन अपनी शानदार टाइमिंग की बदौलत उन्होंने हमेशा ही गेंदबाज़ों के अंदर एक भय को बरक़रार रखा। टेस्ट में गंभीर और वनडे में सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा। सहवाग के नाम पर 17 हज़ार से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। वह भी 2011 विश्व कप टीम के सबसे महत्वपूर्ण और अनुभवी खिलाड़ियों में से थे। 2011 में ही सहवाग ने एक वनडे पारी में 219 रनों का तत्कालीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था, लेकिन इसके बाद वह अपने उम्दा प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। फ़ॉर्म में अनियमितता के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और 2014 में इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया।