#1 युवराज सिंह
युवराज सिंह को हमेशा ही एक स्टाइलिश बैट्समैन और एक तेज़तर्रार फ़ील्डर के तौर पर देखा गया है। युवराज कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा बन गए थे। अपनी जगह को पक्का करने के लिए उन्होंने कुछ समय ज़रूर लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने ख़ुद को दिग्गज साबित करके ही दम लिया। 2011 वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ-साथ युवराज ने गेंदबाज़ी से भी सभी का दिल जीता। टूर्नामेंट में वह भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुने गए। टूर्नामेंट के बाद वह कैंसर से बख़ूबी लड़े और टीम में वापसी भी की, लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। हालांकि, 2019 विश्व कप के लिए युवराज के नाम की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं, लेकिन अब फ़ैन्स को पहले जैसा युवराज न देख पाने की आशंका ज़्यादा है। लेखकः आकाश सिंघल अनुवादकः देवान्शअवस्थी