क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और क्रिकेट के खेल में कई महान बल्लेबाजों को देखा गया है। कुछ लोग अक्सर किसी खिलाड़ी के जरिए बनाए गए रन को देखकर ही किसी खिलाड़ी की गुणवत्ता का आंकलन कर लेते हैं हैं, लेकिन यह समझना महत्वपूर्ण है कि कौन से बल्लेबाज ने इन रनों को सही वक्त पर स्कोर किया है। क्रिकेट के खेल में कई मौकों पर ऐसे देखा गया है कि खिलाड़ियों ने आखिरी वक्त पर टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को जीत का स्वाद चखाया हो। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अहम मौकों पर शतकीय पारी खेलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अर्धशतकों के मामले में तो काफी आगे हैं लेकिन शतक लगाने के मामले में पिछते हुए दिखाई देते हैं। भारतीय क्रिकेट में तीन मौजूदा खिलाड़ियों के पास अर्धशतक को शतक में बदलने में बेहतरीन क्षमता है। आइए जानते हैं पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनकी अर्धशतक को शतक में बदलने की दर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है। केवल 2000 रन और 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी शामिल। आंकड़े 15 मई 2018 तक के अपडेट।
#5 रोहित शर्मा - 33.33%
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा विश्व में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा एक शानदार बल्लेबाज हैं और मैदान पर रन बनाने की उनकी क्षमता बेहतरीन है। मैदान पर विरोधी गेंदबाजों की रोहित जमकर धुनाई करने में माहिर हैं। जिसके बूते ही रोहित के नाम तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्तमान में ओडीआई क्रिकेट में छठे स्थान पर हैं और आने वाले विश्व कप के लिए भी टीम में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ओडीआई क्रिकेट में रोहित शर्मा की औसत 44.55 की है और वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे हैं। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 86.97 की है। वहीं अर्धशतक को शतक में बदलने की उनकी दर 33.33 प्रतिशत है।
इनिंग्स: 174, रन: 6594, सर्वोच्च स्कोर: 264, 100: 17, 50: 34
#4 सचिन तेंदुलकर - 33.79%
भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का योगदान काफी अहम हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट का लगभग हर एक रिकॉर्ड रहा है। सचिन तेंदुलकर ही ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था। एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 49 एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि अर्धशतकों को शतक में बदलने के मामले में सचिन तेंदुलकर 33.79 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर रहे हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए ऐसे कई मौकें भी आए हैं जब सचिन तेंदुलकर नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों में 86.24 की स्ट्राइक रेट और 44.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 18426 रन बनाए हैं।
इनिंग्स: 452, रन: 18426, सर्वोच्च स्कोर: 200*, 100: 49, 50: 96
#3 शिखर धवन- 34.21%
वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। हाल ही में शिखर धवन ने अपने 100 एकदिवसीय क्रिकेट मैच पूरे किए थे। पिछले एक साल में शिखर धवन सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निरंतर और तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं। ओडीआई क्रिकेट करियर में 93.44 की स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को जल्द ही नंबर 1 रैंक पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। शिखर धवन का अर्धशतक से शतक में बदलने का प्रतिशत 34.21 रहा है। इसके साथ ही आने वाले विश्व कप 2019 के लिए भी शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम में अहम भूमिका रखते हैं।
इनिंग्स: 101, रन: 4361, सर्वोच्च स्कोर: 137, 100: 13, 50: 25
#2 वीवीएस लक्ष्मण - 37.50%
भारतीय क्रिकेट टीम में वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में भी वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड खराब नहीं है। वीवीएस लक्ष्मण ने एकदिवसीय मैचों में भी शानदार खेल दिखाया है। एकदिवसीय क्रिकेट में अर्धशतक को शतक में बदलने वाले खिलाड़ियों की इस सूची वीवीएस लक्ष्मण दूसरे पायदान पर अपनी जगह रखते हैं।भारत के लिए खेली गई अपनी 83 पारियों में उन्होंने 131 के उच्च स्कोर के साथ कुल 2338 रन बनाए हैं। हालांकि लक्ष्मण को सीमित ओवर क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
इनिंग्स: 83, रन: 2338, सर्वोच्च स्कोर: 131, 100: 6, 50: 10
#1 विराट कोहली - 43.21%
भारतीय क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली रनों के मामले में कभी थकते नहीं है। रन मशीन विराट कोहली भारत के लिए क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। वर्तमान में विराट कोहली के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 35 शतक दर्ज हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर आते हैं। वर्तमान भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन के करीब आ रहे हैं और जल्दी ही इस आंकड़े को कोहली छू लेंगे। अर्धशतक को शतक में बदलने की विराट कोहली की दर 43.21 प्रतिशत की है। भारतीय क्रिकेट में कोहली इस मामले में सबसे आगे हैं तो वहीं विश्व क्रिकेट में विराट कोहली इस मामले में डेविड वार्नर और क्विनटन डी कोक के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। विराट कोहली ने 200 पारियों में 35 शतक की मदद से 9588 रन बना लिए हैं। वर्तमान में, कोहली वनडे क्रिकेट में नंबर 1 पर है और 92.15 की स्ट्राइक रेट और 58.11 की औसत से खेल रहे हैं।