#3 पार्थिव पटेल (6 साल, 133 दिन)
पार्थिव पटेल भी उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो काफी लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे। साल 2002 में 17 साल की उम्र में पार्थिव पटेल ने खेलना शुरू किया। उन्होंने अपना साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में खेलने के बाद वो काफी सालों तक भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में दिखाई नहीं दिए। इसके बाद साल 2010 में पार्थिव पटेल को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। उन्हें गौतम गंभीर की कप्तानी में वापसी का मौका मिला। फिर वो टीम इंडिया के कई एकदिवसीय मैचों में जरूर दिखाई दिए, लेकिन टीम में लंबे वक्त तक अपनी जगह नहीं बना पाए। पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज में खेला था।
Edited by Staff Editor