#2 अमित मिश्रा (6 साल, 160 दिन)
अमित मिश्रा ने अपनी गेंदबाजी से कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए ज्यादा नहीं खेल पाए। अमित मिश्रा ने अपना एकदिवसीय करियर टीवीएस कप से साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढाका में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई एकदिवसीय मुकाबले खेले, लेकिन फिर वो 6 साल के लिए टीम से कहीं गायब ही हो गए। उन्हें 6 साल तक एकदिवसीय क्रिकेट टीम में मौका ही नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में वापसी की लेकिन वो जून 2010 तक ही टीम में टिक सके और फिर उनकी टीम से अंदर-बाहर की स्थिति शुरू हो गई। 35 वर्षीय अमित मिश्रा ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया।