#1 रॉबिन सिंह (7 साल, 230 दिन)
वेस्टइंडीज में जन्मे रॉबिन सिंह ने 1989 से 2001 के बीच में भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली है। अपनी ऑलराउंडर प्रतिभा के चलते वो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक और मुकाबला खेला और फिर करीब सात साल के लिए वो एकदिवसीय क्रिकेट टीम से बाहर ही हो गए। हालांकि उनको 1996 में विश्व कप के बाद एक बार फिर वनडे क्रिकेट में मौका दिया गया और फिर उन्होंने भारतीय टीम के लिए 134 एकदिवसीय मुकाबले और खेले। उन्होंने 1999 के विश्व कप में भी हिस्सा लिया और साल 2001 तक वो टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे। मैच फिक्सिंग विवाद के बाद उनका करियर समाप्त हो गया और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेखक: आद्या शर्मा अनुवादक: हिमांशु कोठारी