#2 ICC चैंपियंस ट्राफी 2013 के फ़ाइनल में स्पिनर्स को आख़िरी ओवर देना
बारिश से प्रभावित ICC चैंपियंस ट्राफी 2013 का फाइनल मैच केवल 20 ओवर का रह गया था। इसमें भारतीय टीम ने 130 रन बनाये थे और जीतने के लिए उन्हें किसी जादू की आवश्यकता थी। गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन स्पिनर्स ने मैच का रुख बदला। पिच सूखी थी और गेंद घूम रही थी। लेकिन फिर इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा की साझेदारी से इंग्लैंड ने मैच में वापसी की और उन्हें 16 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। यहां एक बार फिर धोनी की चाल काम कर गयी, उन्होंने आख़िरी दो ओवर के लिए रविचंद्रन आश्विन और रविन्द्र जडेजा को बचा कर रखा था। धोनी ने 18 वां ओवर इशांत शर्मा को दिया, जहां पर इशांत ने मॉर्गन और बोपारा की अहम विकेट ली। इंग्लैंड टीम को स्पिनर्स के ख़िलाफ़ खेलने में मुश्किल आ रही थी। धोनी ने 19वां और 20वां ओवर अश्विन और जडेजा को दिया,दोनों कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे। और भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, ये था धोनी का मास्टर स्ट्रोक। धोनी सभी ICC टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं, धोनी के नाम ICC वर्ल्ड टी-20, ICC वनडे वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत को चैंपियन बनाने का श्रेय जाता है।