5 मौैक़े जो धोनी को बनाते हैं "MAGNIFICENT MAHI"

dhonijogi-1458814366-800

#3 IPL में कीरोन पोलार्ड के लिए फील्ड सेटिंग

msdipl1-1458815248-800

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की क्षमता के बारे में सब जानते है। वें ऐसे खिलाडी है जो गेंदबाज़ के ऊपर से छक्का मारने में विश्वास रखते हैं। लेकिन एमएस धोनी की चाल के आगे पोलार्ड नहीं चल पाए। IPL 2010 के फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस का आमना सामना था। चेन्नई ने 168 रन बनाए थे। मुम्बई की टीम से सचिन अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनके कई हार्ड हिटर्स मौजूद थे। जब पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आएं, तब मुम्बई को आखरी तीन ओवर में 54 रनों की ज़रूरत थी। धोनी को पता था की पोलार्ड स्ट्रेट हिट करेंगे। उन्होंने इस वेस्टइंडीज़ के खिलाडी के लिए अजीब फील्ड रखी जहां और एक स्ट्रेट मिड़ ऑफ और एक स्ट्रेट लॉन्ग ऑफ मौजूद था। पोलार्ड ने अपनी आतिशबाज़ी शुरू कर दी, लेकिन ज्यादा देर तक इसे चालू नहीं रख सकें क्योंकि वह धोनी की सेट की हुई फ़ील्ड यानी स्ट्रेट मिडऑफ पर लपके गए थे। ये एक कमाल की चाल थी और धोनी को इसका फायदा भी हुआ।