#5 धोनी का मलिंगा का ओवर ख़ुद खेलना और आख़िरी ओवर में 15 रन बनाकर जीत दिलाना
महेंद्र सिंह धोनी ने कई मौके पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। 2013 में त्रिकोणीय श्रृंखला के फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ उन्होंने ऐसा ही कर दिखाया। भारतीय टीम 202 के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर रही थी। फिर एक झटके में भारतीय टीम के विकेट्स गिरते गए और 157 रनों पर 7 विकेट हो गए। एक छोर पर धोनी आसानी से बल्लेबाज़ी कर रहे थे और टेलेंडर्स को बचाने की भरपूर कोशिश में लगे हुए थे। लेकिन फिर भारत ने दो और विकेट गंवा दिए और आख़िरी बल्लेबाज़ ईशांत शर्मा बल्लेबाज़ी करने आए। धोनी को मालूम था कि अगर मलिंगा के सामने इशांत आये तो मलिंगा से बच नहीं पाएंगे। इसलिए धोनी ने सावधानी से बिना कोई खतरा लिए मलिंगा का ओवर ख़ुद खेला। ईशांत को एंजेलो मैथ्यूज का सामना करना पड़ा जो मलिंगा से कम ख़तरनाक थे। इसके बाद आख़िरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 15 रन की ज़रूरत थी। धोनी ने सही हिसाब लगाया और आखरी ओवर में अनुभवहीन शमिंगा एरंड गेंदबाज़ी करने आएं। इस ओवर में धोनी ने दो छक्के और एक चौक लगा कर मैच जीता। कमेंटेटर इयान बिशप ने कहा,"मैग्नेफ़िशिएंट महेंद्र"। लेखक: पल्लब चैटर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी