4- सीनियर खिलाड़ियों के संग अनबन की ख़बरें
2007 में कप्तान बनने के बाद, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीबी सीरीज़ में द्रविड़ और गांगुली के टीम में ना होने का कारण, अगर ख़बरों की माने तो धोनी से अनबन था। 2009 टी 20 विश्व कप से पहले धोनी और उपकप्तान सहवाग के बीच अनबन की ख़बरों ने भी तूल पकड़ लिया। हालाँकि धोनी ने इसे सिरे से नकार दिया और इसे "ग़ैरज़िम्मेदाराना मीडिया रिपोर्टिंग" बताया। 2011-12 की सीबी सीरीज़ में उन्होंने सचिन, सहवाग और गंभीर को ना खिलाने का कारण उनकी धीमी फ़ॉर्म बताया। पर फिर सचिन कुछ महीनों बाद रिटायर हो गए और सहवाग और गंभीर को ख़राब फ़ॉर्म के कारण नहीं खिलाया गया।
Edited by Staff Editor