3- मुस्तफिजूर रहमान से भिड़ंत
एकदम नया ताज़ा विवाद हुआ बांग्लादेश के नए खिलाडी रहमान के साथ, जब भारत 25वें ओवर में टार्गेट चेज़ कर रहा था। धोनी रन लेने के लिए गेंदबाज को धक्का मारते दिखाई दिए। हालाँकि मुस्ताफिजूर रहमान ने भी यह हरकत दोहराई। वे जानबूझकर धोनी और इससे पहले रोहित शर्मा के रास्ते में आए थे। परंतु फिर भी लोगों का मनना है कि धोनी को उन्हें स्पर्श नही करना चाहिए था। इस कारण कप्तान ने अपनी 75% मैच फ़ीस भी गँवा दी।
Edited by Staff Editor