1- स्पॉट फ़िक्सिंग स्कैंडल
यह उनके करियर का सबसे बड़ा और शर्मनाक विवाद था। 2013 के इस घोटाले ने कई पर्दे खोल दिए। श्रीनिवासन के दामाद, गुरुनाथ से भयंकर पूछताछ हुई थी जिस पर उन्होंने कहा था कि वे केवल खेल प्रेमी हैं और उनका इससे कोई संबंध नहीं। धोनी से भी ख़ूब पूछताछ की गई और विपक्षी वक़ील ने उन पर बेइंसाफ़ी होने का आरोप लगाया। ज़्यादातर शांत रहने वाले कप्तान ने अंततः चुप्पी ती और कहा कि "मैं जानता हूँ कि जब भी भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम ज़रूर उछलता है। यह मामला ख़त्म हो गया है, पर फिर कोई नया विवाद होगा। यह मेरे लिये बहुत आम बात हो चुकी है और मुझे इन सबका सामना करना पड़ेगा। यह सिर्फ़ एक कहानी का अंत है, पर फिर कोई नई कहानी बन जाएगी।" लेखक-नर्बवी, अनुवादक-सेहल जैन
Edited by Staff Editor