5 उदाहरण जो साबित करते हैं कि एमएस धोनी एक अद्भुत खिलाड़ी हैं

इयान बेल के विवादास्पद रन आउट पर धोनी ने दिखाई खेल भावना

भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों टीमें जीतने के लिए ज़ोर लगा रहीं थीं। इसी बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयोन बेल को 137 पर रन आउट दे दिया गया। इयोन मोर्गन ने 66 वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाया और रन के लिए दौड़ पड़े। वे तीन रन के लिए भागे लेकिन बेल पिच के आधे रस्ते से ही चाय ब्रेक के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए, उन्हें लगा कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गयी थी। इस बीच, अभिनव मुकुंद ने गेंद को पकड़कर बेल्स गिरा दीं और रनआउट के लिए अपील की। अंपायरों ने रिप्ले देखने के बाद बेल को आउट करार दे दिया। ब्रेक के दौरान, इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लॉवर ने धोनी से अनुरोध किया कि वह अपनी अपील वापस ले लें। भारतीय कप्तान ने अपनी टीम की अपील वापस ले ली और बेल को दोबारा मैदान पर आने का न्यौता दिया। धोनी की इस खेल भावना की सबने सराहना की और उस वर्ष उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार से नवाज़ा गया।

Edited by Staff Editor