धोनी ने कोहली को विजयी रन लेने दिया
हमने अक्सर फिनिशर की भूमिका में एमएस धोनी को देखा है। 2017 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मैच में धोनी ने विराट कोहली को फिनिशर की भूमिका निभाने दी। उस मैच में, कोहली ने 116 गेंदों में 110 रनों बनाए थे। जब कोहली 109 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब धोनी क्रीज पर आए और उन्होंने पहली गेंद में एक रन लिया ताकि कोहली स्ट्राइक पर आएं और विजयी शॉट लगा सकें। 2014 में आईसीसी टी -20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी धोनी ने ऐसा ही किया। धोनी कोहली को स्ट्राइक पर लाये तांकि वह विजयी रन बना सकें।
Edited by Staff Editor