धोनी का युवाओं को ट्रॉफी सौंपना
क्रिकेट एक टीम गेम है और टीम की जीत में हर खिलाड़ी की अहम भूमिका होती है। आमतौर पर विजयी ट्रॉफी कप्तान को ही दी जाती है लेकिन धोनी ने हमेशा युवाओं को ट्रॉफी सौंपी है। 2013 में, भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें श्रीलंका तीसरी टीम थी। धोनी के चोटिल होने पर कोहली ने लीग चरण के दौरान टीम का नेतृत्व किया। धोनी फाइनल में टीम में वापस आए और टीम को ख़िताब जीत दिलाई। जब धोनी को ट्रॉफी मिली, तो उन्होंने इसे कोहली के साथ साँझा किया क्योंकि उन्होंने भी टीम का नेतृत्व किया था।
Edited by Staff Editor