धोनी बने फ़ाफ डू प्लेसी के लिए फ़िज़ियो
दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया और कई भारत की गर्मी और आर्द्रता के मौसम में कई खिलाडी समन्वय नहीं बैठा पाए। उनमें से एक थे क्विंटन डी कॉक जिन्होंने पांचवें वनडे में शतक जमाया लेकिन गर्मी और आर्द्रता की वजह से काफी परेशान हुए थे। इसके अलावा फ़ाफ डू प्लेसी भी उसी मैच में एक छक्का लगाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए। दक्षिण अफ़्रीकी स्टार बल्लेबाज़ दर्द से तड़प रहे थे, तभी धोनी ने एक फिजियो की तरह उनके पांव को ऊँचा उठाकर मांसपेशियों की ऐंठन से उन्हें निजात दिलाई। गौरतलब है कि यह दोनों खिलाड़ी अब आईपीएल में सीएसके के लिए एक साथ खेलते हैं। लेखक: ब्रोकनक्रिकेट अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor