5 उदहारण जो सहवाग को रहस्यमयी क्रिकेटर बनाते थे

वीरेंद्र सहवाग

#2 एमसीजी पर 195 रन बनाकर आउट होना

Ad

[caption id="attachment_13273" align="alignnone" width="594"]वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग[/caption] सहवाग ने एमसीजी पर 233 गेंदों में 195 रन की पारी खेली थी उन्होंने इस मैदान पर मेहमान खिलाड़ी के तौर पर विवियन रिचर्ड्स के उच्चतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 300 के पार पहुँच गया था, जिससे कंगारू चकित थे। लेकिन उनकी तरह कोई ऐसे मौके पर आउट नही होना चाहेगा। जब वह 189 रन पर थे तभी पार्टटाइम चाइनामेन गेंदबाज़ साइमन काटिच गेंदबाजी करने आये। भारत का स्कोर 305-3 विकेट था। सहवाग ने काटिच की गेंद पर छक्का जड़ा और वह 195 पर पहुँच गये। लेकिन अगली गेंद जो काटिच की फुलटॉस थी उसे सहवाग स्ट्रैट शॉट खेला और वह आउट हो गये दोहरा शतक से वह मात्र 5 रन दूर रह गये थे। आप सोच रहेंगे होंगे कि उन्होए ऐसी गलती दोबारा नही कि तो गलत है!

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications