Ad
2015 वर्ल्डकप के दौरान भारत-पाकिस्तान पर एक स्पूफ़ ख़ूब चला था जिसमें पाकिस्तान के लिए एक जीत का मौक़ा बनाकर मज़ाक उड़ाया जा रहा था। जिसे करोड़ों दर्शकों ने यू ट्यूब पर देखा और पसंद किया था। इस विज्ञापन पर कॉमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले ने जब दादा से सवाल किया तो जानिए किस अंदाज़ में गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का उड़ाया मज़ाक। हर्षा: क्या आपने मौक़ा मौक़ा वाला विज्ञापन देखा ? गांगुली: हां देखा, और मैं ये कहूंगा कि अगले 10-12 सालों तक इस ऐड को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्डकप में हमें नहीं हरा सकती।
Edited by Staff Editor