Ad
सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच नोंक झोक कोई नई बात नहीं, अक्सर ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ते रहे हैं। कुछ इसी तरह का वाक़्या तब सामने आया था जब शास्त्री ने दादा की खिंचाई करनी चाही थी, लेकिन सौरव गांगुली ने ऐसा जवाब दिया कि शास्त्री चुप हो गए। रवि शास्त्री: आप प्रिंस ऑफ़ कोलकाता कहलाते हो, लेकिन इडेन गार्डेन्स में न तो किसी स्टैंड का नाम आप पर है न ही पैवेलियन, ऐसा क्यों ? गांगुली: ये पूरा मैदान ही गांगुली के नाम है।
Edited by Staff Editor