हालांकि ये कॉमेंट्री बॉक्स में नहीं हुआ था, लेकिन दादा के इस जवाब को शायद ही कोई भूल सकता है। दादा-चैपल के बीच हुआ विवाद भारतीय क्रिकेट इतिहास की एक बुरी यादों में से एक है। सचिन ने भी अपनी आत्मकथा में इस विवाद का ज़िक्र करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर वार किया था। इसी विवाद पर मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई को दादा ने दिया था तीखा जवाब। राजदीप: क्या ग्रेग चैपल ने भारतीय क्रिकेट से माफ़ी मांगी, क्या उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या सौरव गांगुली से माफ़ी मांगी ? गांगुली: वह सचिन को कॉल कर सकते हैं, द्रविड़ से बात कर सकते हैं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं कि वह मेरा नंबर डायल कर सकें। अगर वह टीवी पर देख रहे हैं, तो सुन लीजिए कभी ग़लती से भी सौरव गांगुली को कॉल करने की हिम्मत मत कीजिएगा।