#2 संगकारा के आखिरी मैच में, उनके प्रति कोहली का सम्मान
कोहली की पूर्ण रूप से कप्तानी वाली सीरीज और संगकारा की आखरी सीरीज एक साथ थी। भारत पहला टेस्ट हार चूका था और कोलोंबो में दूसरे टेस्ट के लिए दोनों का सामना होना था। ये संगकारा का आखरी अंतराष्ट्रीय मैच था। हालांकि भारत की जीत ने संगकारा का फेयरवेल फीका कर दिया, लेकिन संगकारा के प्रति कोहली का सम्मान देख कर सभी को अच्छा लगा। जब संगकारा 18 रन पर आउट हुए तब कोहली ने उनसे हाथ मिलाया और शानदार करियर ख़त्म होने पर शुभकामनाएं दी। मैच के बाद जब दोनों वापस मिले तब कोहली ने उन्हें भावनात्मक विदाई दी। ये कोहली के खेल भावना का एक और उदहारण था।
Edited by Staff Editor