#3 शाहिद अफरीदी के कमाल के खेल की सराहना करना
जैसा की उम्मीद की जाती है, 2014 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसा ही प्रेशर से भरपूर था। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 245 रन बनाए और पाकिस्तान ने कड़े संगर्ष से खेलते हुई आगे बढ़ी। उन्हें आखरी ओवर में 10 रन की ज़रूरत थी। शाहिद अफरीदी क्रीज़ पर थे और 18 बॉल में 34 की पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को एक विकेट से मैच जीतवा दिया। धोनी की जगह पर कप्तानी कर रहे कोहली अफरीदी की पारी से प्रभावित हुए। जब अफरीदी अपने मारे हुए छक्के का जश्न माना रहे थे तब कोहली उनके पास गए और उन्हें जीत की बधाई दी।
Edited by Staff Editor