#4 क्रेम्पड फाफ डु प्लेसिस के पारी की सराहना करना
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले साल कमाल का वनडे सीरीज देखने मिला। 5 मैचों की इस सीरीज का नतीजा आखरी मैच से मिलने वाला था। लेकिन क्विंटन डि काक, एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस की पारी के सामने भारतीय टीम टिक नहीं पाई। मुम्बई का वातावरण नम था जिसका असर मेहमान टीम पर पड़ा। खासकर फाफ डु प्लेसिस पर। ऐसा समय आ गया जब उनका चलना मुश्किल हो गया। ऐसे में उन्हें रिटायर होकर मैदान छोड़ना पड़ा। जैसे ही डु प्लेसिस जाने लगे, विराट उनके पास आएं और उनका हाल जाना। डु प्लेसिस के बल्लेबाज़ी की भी उन्होंने सराहना की।
Edited by Staff Editor