साल 1999 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में एलेक्स ट्युडर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने जो 99 रन पर नाबाद रह गए। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन के खेल मे 21 विकेट गिरे। नासिर हूसैन ने तेज गेंदबाज ट्युडर को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा था। लेकिन ट्युडर ने ना सिर्फ दिन का खेल खत्म होने तक विकेट को संभाला बल्कि अगले दिन इंग्लैंड के चेज में भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। तेज खेलते हुए तीसरे दिन ट्युडर ने दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारियां की और जब लक्ष्य बेहद पास था ग्राहम थार्प ने लगातार तीन चौके लगा दिए जिसकी वजह से ट्युडर अपना शतक पूरा नहीं कर सके। जिस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए महज चार रन की आवश्यकता थी और एलेक्स ट्युडर 95 पर नाबाद थे। उन्होंने जोरदार हिट लगाया इस उम्मीद में कि वो गेंद छक्के के लिए जाएगी, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बाउंड्री के पार हो गई और उन चार रन के साथ ही ट्युडर 99 पर नाबाद रह गए। ट्युडर की बल्लेबाजी करियर की औसत 19.08 है, लेकिन अपने करियर में वो इस जैसी एक ही महत्वपूर्ण पारी खेल सके।