2003 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान, एंड्रयू हॉल एक रन से शतक बनाने से चूक गए थे। मैच की तीसरी पारी में, वो क्रीज पर छठी विकेट गिरने के बाद आए, और उनकी टीम 254 रन की बढ़त बना चुकी थी, लेकिन मुकाबला अभी भी पूरी तरीके से खुला हुआ था। दक्षिण अफ्रीका की पारी को जल्दी आउट करने के इंग्लैंड के मंसूबों पर एंड्रयू हॉल की तुफानी पारी ने पानी फेर दिया। पिछली दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले हॉल ने तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए। जब वो 99 पर थे तभी जेम्स कर्टली ने प्रिटोरियस को क्लीन बोल्ड कर दिया। हॉल 87 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे और हंसते हुए पवेलियन की ओर लौटे। हालांकि, उन्हें अपना शतक ना बनाने का मलाल था, लेकिन वो जानते थे कि दक्षिण अफ्रीका मैच जीतने के करीब है और उनकी पॉजीशन सेफ है। चौथी पारी में 401 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी 209 रन पर सिमट गई, जिसमे जैक्स कैलिस ने 6 विकेट हासिल किए।