इन 5 बल्लेबाजों को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक बनाने के बाद भी नहीं मिला मैन ऑफ़ द मैच
क्रिकेट में शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। इसके साथ ही अगर वह शतक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बने तो और भी खास हो जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में पूरी टीम को ही खेलने के लिए 120 गेंदें मिलती है। ज्यादातर देखा जाता है कि सीमित ओवरों के खेल में शतक बनाने वाले बल्लेबाज को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया जाता है। अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 35 शतक लगे हैं लेकिन इसमें से कई बार शतक बनाने वाले बल्लेबाज को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं मिल पाया।आईये आपको 5 ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं:
1. केएल राहुल
आपको सबसे हालिया मैच के बारे में बताते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।
राहुल ने 101 रनों की विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिलाई लेकिन मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मैच में 24 रन देकर 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को मिल गया।
1 / 5
NEXT