इन 5 बल्लेबाजों को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक बनाने के बाद भी नहीं मिला मैन ऑफ़ द मैच

क्रिकेट में शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। इसके साथ ही अगर वह शतक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बने तो और भी खास हो जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में पूरी टीम को ही खेलने के लिए 120 गेंदें मिलती है। ज्यादातर देखा जाता है कि सीमित ओवरों के खेल में शतक बनाने वाले बल्लेबाज को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया जाता है। अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 35 शतक लगे हैं लेकिन इसमें से कई बार शतक बनाने वाले बल्लेबाज को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं मिल पाया। आईये आपको 5 ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं: 1. केएल राहुल आपको सबसे हालिया मैच के बारे में बताते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। राहुल ने 101 रनों की विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिलाई लेकिन मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मैच में 24 रन देकर 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को मिल गया।2. मार्टिन गप्टिल इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 488 रन बने। कॉलिन मुनरो के ताबड़तोड़ 76 और मार्टिन गप्टिल के 54 गेंदों में 105 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम इ अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया। गप्टिल ने इस पारी में 6 चौके और 9 गगनचुम्बी चक्के लगाये। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के टीम ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारुओं की तरफ से 76 रनों की पारी खेलने वाले डार्सी शॉर्ट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।3. केएल राहुल इस मामले में केएल राहुल को बदकिस्मत बल्लेबाज कहा जाये तो गलत नहीं होगा। उनकी दोनों ही शतकीय पारी में मैन ऑफ़ द मैच किसी और खिलाड़ी को मिल गया। वेस्टइंडिया के खिलाफ अमेरिका में हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में राहुल ने 51 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये। उसी मैच में वेस्टइंडीज की तरह से शतकीय पारी खेलने वाले एविन लुईस को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।4.रोहित शर्मा 2015 में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर 106 रनिं की पारी खेल भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। भारत ने इस मैच में 199 रन बनाये थे लेकिन जेपी डुमिनी के 68 की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया। इस मैच जिताऊ पारी की वजह से डुमिनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।5. फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी आज भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गयी सबसे बड़ी पारी है। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 231 रन बनाये। जबाव में वेस्टइंडीज ने सभी को चौंकते हुए 4 गेंद बाकि रहते इस लक्ष्य को हासिल आकर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल ने 41 गेंद में 90 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। लेखक: युवराज अनुवादक: ऋषिकेश सिंह