रिकी पोंटिंग, 2010
मेलबर्न में इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पाकिस्तानी अंपायर अलीम दर से बुरी तरह उलझ गये थे। पोंटिंग तीन एशेज सीरीज हार चुके थे। जिसकी खुन्नस वह मैदान में निकाल रहे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नकार दिया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रेफरल का इस्तेमाल किया जहां भी निर्णय वही था। रेफरल में निर्णय जब नहीं बदला तो पोंटिंग स्क्वायर लेग के अंपायर अलीम दर के पास गये। पोंटिंग लगातार अंपायर से बहस कर रहे थे। इसके बाद फील्डिंग पोजीशन पर जाने से पहले उन्होंने पीटरसन से भी इस बारे में बात की।
Edited by Staff Editor