एमएस धोनी, 2012
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान धोनी को सबसे शांत खिलाड़ी और खेल भावना के लिए जाना जाता है। हालांकि कैप्टन कूल ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए साल 2012 के एक मैच में अंपायर से बहस कर बैठे थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी के खिलाफ सुरेश रैना की गेंद पर स्टंपिंग की अपील की। जिसे स्क्वायर लेग अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। जहां उन्हें आउट दे दिया गया और हसी पैवेलियन की तरफ़ बढे। लेकिन मैदानी अंपायर बिली बॉडेन ने उन्हें वापस बुला लिया। हुआ ये था कि थर्ड अंपायर ने गलती से आउट वाला बटन दबा दिया था। इसीलिए उन्होंने बॉडेन से हसी को वापस बुलाने के लिए कहा था। हसी इस बात पर हंस रहे थे। लेकिन भारतीय कप्तान इस बात से बिलकुल ही नाखुश दिखे। 34 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को थर्ड अंपायर के इस मजाकिया गलती पर काफी गुस्सा आ रहा था। रांची के इस क्रिकेटर ने मैदानी अंपायर से इस बाबत बहस की।