सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द करना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर जाना था लेकिन आखिरी समय में टीम ने ये दौरा रद्द कर दिया था। उस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने कहा," हमारी सरकारी संस्थाओं और सुरक्षा अधिकारियों के हालिया जानकारी के बाद हमें खेद है कि ये दौरा रद्द करने के अलावा हमारे पास और कोई उपाय नहीं है। ये फैसला इसीलिए लिया गया था क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर टीम दौरे पर जाती तो ये किसी खतरे से खाली नहीं था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिक्यूरिटी हेड सीन कैरोल ने बंगलादेशी सरकार, बंगलादेशी क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन से भी इस दौरे के मद्देनज़र मुलाक़ात की थी।
Edited by Staff Editor