सीनियर टीम की तरह ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने भी बांग्लादेश का दौरा नहीं किया और इस वजह से उनकी जगह अंडर 19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने हिस्सा लिया था। जेम्स सदरलैंड ने इस बारे में कहा कि जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गई थी, उसी वजह से जूनियर टीम को भी दौरे पर जाने से मना किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ये सलाह दी। हालाँकि इस बात से आईसीसी खुश नहीं दिखी और डेव रिचर्डसन ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और आईसीसी को अपनी जिम्मेदारियों का भी अहसास है। हालाँकि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के सम्मान करते हैं, लेकिन कुल मिलाकर आईसीसी इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम ने भारतीय अंडर 19 टीम को हराकर अंडर 19 विश्व कप जीता था और आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काफी अच्छे से इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था।