अपने सबसे ख़राब दिन पर भी स्टुअर्ट ब्रॉड इस वाकये को याद नहीं रखना चाहेंगे जो उनके साथ 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में हुआ था। भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेले गए मुकाबले में ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने लगातार 6 छक्के जड़ दिए। इंग्लिश गेंदबाज ने हर तरीका अपनाकर युवराज को रन बनाने से रोकने का प्रयास कर लिया, लेकिन सभी गेंदों में उनके हाथ निराशा लगी और युवराज ने ओवर की सभी गेंदों को हवा में बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। ब्रॉड तब युवा थे, और इस सदमे के बाद उनका विश्वास डगमगा सकता था। मगर उन्होंने इससे आगे बढ़कर आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार किया। 2016 में वो टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे। जेम्स एंडरसन के साथ ब्रॉड की साझेदारी बढ़िया बनती है और दोनों लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। इंग्लैंड की जीत में ब्रॉड ने कई बार अहम भूमिका निभाई है।