5 मौके जब क्रिकटर्स की जान बाल-बाल बची

ryder-1452763693-800

#3 श्रीलंकाई टीम के बस पर हमला

bus-sri-lanka-1452763353-800

4 मार्च 2009 को श्रीलंकाई टीम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लेकर जा रही बस पर 10-12 हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले में श्रीलंका के छह क्रिकेटर्स घायल हुआ थे। इसमें छह पुलिसकर्मी और दो आम नागरिकों को मौत हुई। महेला जयवार्डने ने कहा,"बस पर हमला तब हुआ जब हम स्टेडियम की ओर जा रहे थे। पहले उन्होंने हमारी बस के टायरों पर निशाना लगाया और बाद में बस पर। हम सब जान बचाने के लिए ज़मीन पर लेट गए। इसमें पांच खिलाडी और सपोर्ट स्टाफ के एक वयक्ति घायल हुए। पहले उन्होंने हमारी ओर राकेट दागे जिसका निशाना चूक गया। बाद में उन्होंने नीचे ग्रेनेड फेंके जो फूटा नहीं। हमारा ड्राईवर बहादुर था वो बिना डरे बस दौड़ता रहा और इससे हमारी जान बची।" श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन के खेल के लिए स्टेडियम जा रही थी। दो खिलाडी समरवीरा और परनावितरना को गंभीर रूप से चोट आई थी।