#1 ट्रेन से दुर्घटना से सचिन बाल बाल बचे
हम सब जानते हैं कि सचिन ने इस मुकाम तक पहुँचने में कितनी कठनाईयां झेली हैं। बचपन में वें रेल की पटरियां पार कर के आया-जाया करते थे। इसमें एक दुर्घटना में बचने के बाद उन्होंने यह आदत छोड़ दी। सचिन ने कहा,"11 साल की उम्र से मैं ट्रेन में सफर करने लगा था। मेरे साथ मेरा किट बैग हुआ करता था और ट्रेन में भीड़ के कारण काफी धक्का-मुक्की होती थी। स्कूल के दौरान मैं विले पारले में रहते एक दोस्त के घर गया था। हम पांच-छह लड़कों ने प्रैक्टिस की और फिर खाना खाने उसके घर गए। फिर हमने मूवी देखने का प्लान किया जिससे हमे प्रैक्टिस में पहुँचने में देरी हो गयी। इसलिए हमने रेल्वे ट्रैक को फांद कर प्लेटफार्म पर पहुँचने का निर्णय किया जहाँ से हमे दादर की ट्रेन पकड़नी थी।" सचिन ने आगे कहा,"ट्रैक को पार करते हुए हमारे ध्यान में आया की सभी ट्रैक पर ट्रेनें तेज़ी से आ रही थी। हम सब अपने किट के साथ ट्रैक के बीच में झुक गए। ये एक डरावना अनुभव था उसके बाद हमने कभी ट्रैक ऐसे पार नहीं किया।" लेखक: सिडब्रेकबॉल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी